जिओ सिम की होगी होम डिलीवरी, लाइन में नहीं लगना पड़ेगा


 आजकल अगर मुफ्त में  4जी इन्टरनेट की सेवा मिले तो आखिर कौन ऐसा होगा जो इसे न लेना चाहेगा इंटरनेट के क्षेत्र में ऐसी ही कुछ सुविधा देने का पहल रिलायंस जिओ ने उठा रखा है जोकि ग्राहकों को बिना किसी शुल्क के फ्री 4जी इन्टरनेट उपभोग करने की सुविधा प्रदान कर रहा है
 रिलायंस जियो पिछले दो महीने से कभी अच्छे तो कभी बुरे कारणों से चर्चा में रहा है। जहां जियो 31 दिसंबर तक अपने ग्राहकों को फ्री प्लान दे रहा है। वंही दूसरी तरफ ग्राहकों को ये सिम लेने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ रही है  और कई लोगों के सामने सिम लेने के बाद उसके एक्टिवेशन को लेकर दिक्कतें आ रही हैं और यहाँ तक की उन्हें सिम लेने के लिए लंबी लाइनों का सामना करना पड़ रहा है ग्राहक की इन समस्याओं को देखते हुए वह जल्द ही होम डिलीवरी कि जरिए जियो का सिम अपने ग्राहकों को भेजेगा।एक टेक वेबसाइट के मुताबिक, जियो की मार्केट में काफी डिमांड है और इसको लेकर ही कंपनी अब एक ऑनलाइन वेबसाइट लेकर आ रही है। लोग इस ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर अपना जियो का सिम बुक करा सकते हैं। बस इसके लिए ग्राहक को अपनी कुछ जानकारी देनी होगी। एक बार ग्राहक का रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद कंपनी आवेदनकर्ता को 5 से 7 दिनों में सिम उसके घर के पते पर भिजवा देगी।रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस ने इसकी टेस्टिंग शुरू कर दी है और जल्द ही मेट्रो शहरों में इस सुविधा को लॉन्च कर सकती है और धीरे-धीरे यह सुविधा हर जगह और हर उपभोक्ता तक पहुँच जायेगी
अगर ऐसा होता है तो जल्द ही ग्राहकों को सिम मिलने की दिक्कत काफी हद तक दूर हो जाएगी। हालांकि सिम के एक्टिवेशन करना भी एक समस्या है और कंपनी के सामने उसको भी दूर करना एक चुनौती होगी। गौरतलब है कि पांच सितंबर से रिलायंस ने जियो का 4जी सिम लॉन्च किया था और जिओ का ये मुहीम अभी तक सही तरीके से चल रहा है जिओ की तरफ से ये पूरी कोशिश रहेगी कि वह जल्द से जल्द ऑनलाइन सिम बुक करने की प्रक्रिया को चालू करें   

No comments

Sora Templates